Oct 072015
 

तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया — २

लगंणा नहीं रुपैया , तेरा लगंणा नहीं रुपैया

जपले , ओ  जपले , तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया। ——

जो जपता उसको फल मिलता

उसका तो खोटा सिक्का चलता

जो जपता उसको फल मिलता

उसका तो खोटा सिक्का चलता

पार करेंगे , पार करेंगे , पार करेंगे नैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

लगंणा नहीं रुपैया , तेरा लगंणा नहीं रुपैया

जपले , ओ  जपले , तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया। ——

मीरा पी गयी विष का प्याला

उसका विष अम्रित कर डाला

मीरा पी गयी विष का प्याला

उसका विष अमृत कर डाला

वो नाची , वो नाची  , वो नाची ता ता थैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

लगंणा नहीं रुपैया , तेरा लगंणा नहीं रुपैया

जपले , ओ  जपले , तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया। ——

द्रौपदी ने जब नाम धियाँया

श्याम ने आ कर चीर बढ़ाया

द्रौपदी ने जब नाम धियाँया

श्याम ने आ कर चीर बढ़ाया

ऐसे , हाँ ऐसे , ये ऐसे लाज बचैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

लगंणा नहीं रुपैया , तेरा लगंणा नहीं रुपैया

जपले , ओ  जपले , तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया। ——

श्याम सुन्दर बनकर मतवाला

रतटा हैं इस नाम की माला

श्याम सुन्दर बनकर मतवाला

रतटा हैं इस नाम की माला

पडो श्याम के, पडो श्याम के पडो श्याम के पैंया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया

लगंणा नहीं रुपैया , तेरा लगंणा नहीं रुपैया

जपले , ओ  जपले , तू जपले कृष्णा कन्हैया

तेरा लगंणा नहीं रुपैया। ——

 Leave a Reply

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

(required)

(required)

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.