Jan 102014
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था, उम्र भर वो तो मुझ से किया न गया |
तेरी रहमत को क्यूँ कर मैं इल्ज़ाम दूँ, तुझ को बख़्शीश का मौका दिया न गया |
मैंने सोचा था दर पे तेरे आऊंगा, फिर वहाँ से मैं उठ कर नहीं जाऊँगा,
सोचते सोचते उम्र सारी गयी , एक सजदा भी मुझ से किया न गया |
तेरी रहमत बरसती रही रात दिन, तार तार अपना दामन रहा उम्र भर,
मैं समेटूँ कहाँ रहमतो को तेरी, चाक दामन तो मुझ से सिया न गया |
मैं हुआ हूँ तुम्हारे ही होने से जब, तुम में मुझ में रहा न फ़र्क कोई कब,
नाम तेरा मेरा अपना ही नाम था, नाम अपना ही मुझ से लिया न गया |
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था, उम्र भर वो तो मुझ से किया न गया |